किसान को वाहन ने रौंदा, गयी जान

बिक्रम. मंगलवार की सुबह एनएच 98 पर सरवां-भदसारा गांव के समीप खेत में गोबर की खाद डालने जा रहे किसान ओमप्रकाश वर्मा ( 50वर्ष ) को टाटा सूमो विक्टा ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक ओमप्रकाश सरवां-भदसारा गांव के निवासी थे. दुर्घटना की खबर मिलते ही गांववाले दौड़े, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:33 AM
बिक्रम. मंगलवार की सुबह एनएच 98 पर सरवां-भदसारा गांव के समीप खेत में गोबर की खाद डालने जा रहे किसान ओमप्रकाश वर्मा ( 50वर्ष ) को टाटा सूमो विक्टा ने रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक ओमप्रकाश सरवां-भदसारा गांव के निवासी थे.
दुर्घटना की खबर मिलते ही गांववाले दौड़े, तब तक दुर्घटना को अंजाम देनेवाली टाटा सूमो वहां से गायब हो चुकी थी. दुर्घटना स्थल पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़क जाम कर दी. खबर पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा- बुझा कर सड़क जाम हटवाया. मृतक के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कल्याण कोष से 20 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गयी.
कहते हैं थानाप्रभारी
रानीतलाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण का कहना है कि पथराव के दौरान पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. उन्होंने पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने की बात से इनकार करते हुए कहा कि लाठी भांज कर लोगों को खदेड़ा. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर स्थानीय थाने ले गयी और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है. पुिलस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version