पति ने घर से निकाला, अब थाने का लगा रही चक्कर

पटना : हम भले बेटियों के प्रति समाज को जागरूक करते रहें, लेकिन समाज में बेटियों को सुरक्षा नहीं मिलती. ऐसे ही एक मामले में फुलवारीशरीफ की विवाहिता को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है. 10 माह से इंसाफ के लिए वह महिला थाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:48 AM
पटना : हम भले बेटियों के प्रति समाज को जागरूक करते रहें, लेकिन समाज में बेटियों को सुरक्षा नहीं मिलती. ऐसे ही एक मामले में फुलवारीशरीफ की विवाहिता को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है. 10 माह से इंसाफ के लिए वह महिला थाने का चक्कर लगा रही है. ससुराल और पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाना चाहती है, लेकिन थाना कुछ सुन ही नहीं रहा है.
पीड़िता का निकाल मोइनुद्दीन नगर, समस्तीपुर के मो फारुख (बदला हुआ नाम) से 28 अप्रैल, 2010 को हुआ. मो फारुख दुबई में इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर है. शादी में मायके वालों ने लगभग दस लाख रुपये खर्च किये. इसके बाद भी मांग हो रही है. बाद में लैपटॉप और दो लाख रुपये भी दिये गये, इसके बाद भी उसे छह अगस्त, 2015 को घर से निकाल दिया.
पीड़िता अपने भाई के पास फुलवारी आ गयी. दो साल की बेटी को लेकर वहीं रह रही है. भाई कमाल अशरफ ने बताया कि बहन को लेकर वह कई बार थाने पर गया, पर मामला दर्ज नहीं हुआ. थाने ने महिला आयोग के पास भेज दिया. आयोग तलाक की बात कर रहा है, जबकि बहन पति के साथ रहना चाहती है. पीड़िता का कहना है कि बेटी को लेकर कहां जाऊं.

Next Article

Exit mobile version