दुल्हिन बाजार में डॉक्टर के अपहरण का प्रयास

वारदात. कंपाउंडर को गोली मारी, कार लेकर भागे कंपाउंडर को पीएमसीएच रेफर किया गया है, ड्राइवर का पीएचसी में ही इलाजचल रहा है. पटना/दुल्हिनबाजार : पालीगंज में दुल्हिन बाजार थाने के पास निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर प्रवीण कुमार झा के अपहरण की कोशिश की गयी. मंगलवार की रात 9.30 बजे तीन बाइक सवार छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 1:52 AM
वारदात. कंपाउंडर को गोली मारी, कार लेकर भागे
कंपाउंडर को पीएमसीएच रेफर किया गया है, ड्राइवर का पीएचसी में ही इलाजचल रहा है.
पटना/दुल्हिनबाजार : पालीगंज में दुल्हिन बाजार थाने के पास निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर प्रवीण कुमार झा के अपहरण की कोशिश की गयी. मंगलवार की रात 9.30 बजे तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने उनकी कार को घेर लिया.
इस दौरान डॉक्टर तो भागने में सफल रहे लेकिन उनके कंपाउंडर को गोली मारकर उनकी ऑल्टो कार लेकर अपराधी भाग गये. कार ड्राइवर को भी रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया गया. थाने के पास हुई दुस्साहिक घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पटना लौट रहे थे डॉक्टर : दरअसल प्रवीण कुमार झा पटना में रहते हैं और पालीगंज में अपना निजी क्लिनिक चलाते हैं. वह मंगलवार को अपने निजी ऑल्टो कार से अपने कंपाउंडर दुल्हिन बाजार के पनसुही निवासी राजीव शर्मा व ड्राइवर मिथिलेश कुमार के साथ पटना लौट रहे थे.
जैसे ही वे लोग दुल्हिन बाजार थाना के समीप पहुंचे ही थे की तीन बाइक पर सवार कुल छह अपराधियों ने ऑल्टो कार को ओवर टेक कर घेर लिया. अपराधियों के हाथ में असलहा देखकर ड्राइवर ने कार रोक दी. इस दौरान माहौल भांप कर डॉक्टर प्रवीण कार से उतरे और भाग निकले. इस पर बौखलाये अपराधियों ने कंपाउंडर पर गोली चला दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं, ड्राइवर के सिर पर बट से मारकर घायल कर दिया और कार लेकर भाग गये.
गोली की आवाज सुन कर थाने की पुलिस बाहर निकली और घायलों को पीएचसी ले गयी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद कंपाउंडर को पीएमसीएच रेफर किया गया, जबकि ड्राइवर का वहीं इलाज चल रहा है. पुलिस ने डॉक्टर के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वायरलेस पर मैसेज पास किया है. सभी लिंक रोड पर वाहन चेकिंग की गयी. लेकिन कार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.

Next Article

Exit mobile version