जदयू नेताओं का भाजपा पर निशाना
सत्ता से चिपकू नेता हैं रामविलास पासवान : रजक पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सत्ता से चिपकू नेता हैं. इनका दलित प्रेम छलावा है. ये सिर्फ दलितों का इस्तेमाल परिवार को आगे बढ़ाने के लिए करते […]
सत्ता से चिपकू नेता हैं रामविलास पासवान : रजक
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान सत्ता से चिपकू नेता हैं. इनका दलित प्रेम छलावा है.
ये सिर्फ दलितों का इस्तेमाल परिवार को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं. दलितों को आगे बढ़ाने के लिए आजतक इन्होंने कोई भी कार्य नहीं किया है. यदि किया भी है तो अपने पुत्र, भाई, समधी और दामाद के लिए. रजक ने कहा कि पासवान ने अपने परिवार को आगे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि रामविलास पासवान दलितों के सच्चे हितैशी हैं तो लोकसभा में लंबित पड़े प्रोन्नति में आरक्षण बिल को अविलंब पारित कराएं.
सही मायने में यदि वे सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों को नौकरियों एवं अन्य सेवाओं में प्रोन्नति में आरक्षण दिलाना चाहते हैं तो पटना के गर्दनीबाग के बजाये दिल्ली जाकर संसद में धरना दें. तब दलितों का कुछ कल्याण हो पायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का ही देन है कि बिहार में न्यायालय के आदेश के पहले तक प्रोमोशन मिलता रहा है.
केंद्र सरकार सिर्फ सोची-समझी राजनीति के तहत दलितों को पूरे सूबे में उकसाने का काम कर रही है. जदयू नेता ने कहा कि आज दाल कि कीमत 120 रुपये से कम होना चाहिए. लेकिन कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. भाजपा शासित राज्यों में इसकी कीमत चरम पर है.
पासवान पर हमला करते हुए कहा कि जब दलित छात्र रोहित बेमुल्ला का मामला हुआ, नागपुर में अांबेडकर की मूर्ति का खंडन हुआ, तब रामविलास पासवान ने चुप्पी साध रखी थी. उस समय इनका दलित प्रेम नहीं जगा था.