महिलाओं के साथ छल : चौरसिया

पटना. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और दीघा के विधायक डॉसंजीव चौरसिया ने कहा है कि पटना में महिलाओं को ऑटो का लाइसेंस तो मिला लेकिन अब तक परमिट नहीं देने की कार्रवाई ने सरकार के सात निश्चय की कलई खोल दी है. नीतीश कुमार के साथ निश्चय में महिला सशक्तीकरण उनके साथ धोखा और छल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:12 AM
पटना. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और दीघा के विधायक डॉसंजीव चौरसिया ने कहा है कि पटना में महिलाओं को ऑटो का लाइसेंस तो मिला लेकिन अब तक परमिट नहीं देने की कार्रवाई ने सरकार के सात निश्चय की कलई खोल दी है. नीतीश कुमार के साथ निश्चय में महिला सशक्तीकरण उनके साथ धोखा और छल के अलावा और कुछ नहीं है.
राजधानी में 113 महिलायें ऑटो चलाने की ट्रेनिंग ले लाइसेंस लेकर घूम रहीं हैं लेकिन उन्हें अब तक ऑटो चलाने का परमिट नहीं मिला है. आरटीए की बैठक में भी परमिट देने के मसले पर महिलाओं का एजेंंडा गायब रहता है.

Next Article

Exit mobile version