कानून-व्यवस्था से भरोसा उठा

सुशील मोदी ने लगाया नीतीश कुमार पर आरोप पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का अपना जनाधार नहीं है, इसलिए तीन बार भाजपा की मदद से और इस बार लालू प्रसाद की मदद से बिहार के मुख्यमंत्री बने. झारखंड में बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:14 AM
सुशील मोदी ने लगाया नीतीश कुमार पर आरोप
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का अपना जनाधार नहीं है, इसलिए तीन बार भाजपा की मदद से और इस बार लालू प्रसाद की मदद से बिहार के मुख्यमंत्री बने. झारखंड में बाबू लाल मरांडी मात्र दो विधायकों वाली पार्टी के नेता हैं.
वे खुद लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हार चुके हैं. मरांडी को अपनी पंचायत में भी वोट नहीं मिले. सोमवार को ये दोनों आधारहीन नेता एक दूसरे को सीएम और पीएम बनवाने के वादे कर रहे थे. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों की संख्या 111 से घटकर 70 हो गयी.
रांची में जिस दिन नीतीश कुमार बिहार की कानून-व्यवस्था पर खुद अपनी पीठ थपथपा रहे थे, उसी दिन मुजफ्फरपुर में बैंक से 14.79 लाख, सीवान में व्यवसायी से 8 लाख और जहानाबाद में थाने के मुंशी से 1.60 लाख लूट लिए गये.
मुख्यमंत्री ने गया में रोडरेज की घटना और सीवान में पत्रकार की हत्या के बाद सबसे तेज कार्रवाई का दावा किया, जबकि हकीकत यह है कि इन घटनाओं के चलते बिहार में कानून के शासन पर से लोगों का भरोसा उठ गया. जदयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के दुस्साहसी बेटे ने व्यवसायी पुत्र की हत्या की और उनके घर से शराब बरामद हुई. फिर भी सरकार ने विधान पार्षद को भागने और सुविधानुसार सरेंडर करने का मौका दिया. मुख्यमंत्री बताएं कि पत्रकार के परिवार को अभी तक मुआवजा क्यों नहीं मिला.
राज्य में खूनी खेल कब तक चलेगा: डा. प्रेम
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराधियों का खूनी खेल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन बैंक लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण, फिरौती, चोरी, डकैती की घटना हो रहीं है. राज्य की कानून व्यवस्था की धज्जियां अपराधियों द्वारा खुले आम उड़ाई जा रही है.पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. जब सुरक्षा देने वाले ही असुरक्षित हैं, तो राज्य के आम लोगों को कौन सुरक्षा देगा .

Next Article

Exit mobile version