गौर से देखें यह चेहरा, पत्रकार राजदेव पर इसी ने चलायी थी गोली
पटना / सीवान : तस्वीर में दिखायी दे रहे इस मासूम से चेहरे वाला जो शख्स है, उसका नाम है, रोहित कुमार. इसी ने पत्रकार राजदेव रंजन को गोली मारी थी. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद रोहित ने स्वीकार किया है कि उसने अपने दोस्तों और लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को […]
पटना / सीवान : तस्वीर में दिखायी दे रहे इस मासूम से चेहरे वाला जो शख्स है, उसका नाम है, रोहित कुमार. इसी ने पत्रकार राजदेव रंजन को गोली मारी थी. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद रोहित ने स्वीकार किया है कि उसने अपने दोस्तों और लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को गोली मारी थी. जानकारी के मुताबिक रोहित पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आया है. वह पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. वह पहले से लड्डन मियां के संपर्क में था. रोहित अवैध हथियार की सप्लाई का काम देखता था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित इतना शातिर था कि कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. हथियार सप्लाई के दौरान ही वह लड्डन मियां के संपर्क में आया. बाद में अपने सहयोगी विजय गुप्ता के साथ मिलकर हथिया सप्लाई के इस धंधे को आगे बढ़ा रहा था. पुलिस ने रोहित के सहयोगी विजय गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है.