बिहार : पटना में डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ा देने की दी धमकी

पटना : राजधानी पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. कॉल उनके मोबाइल फोन पर आया था. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी है. इस धमकी से भयभीत डॉक्टर तत्काल कंकड़बाग थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 8:46 PM

पटना : राजधानी पटना में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. कॉल उनके मोबाइल फोन पर आया था. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गयी है. इस धमकी से भयभीत डॉक्टर तत्काल कंकड़बाग थाने पहुंचे और एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. उधर डॉक्टर और उनका परिवार दहशत के साये में है. यहां बतां दें कि सप्ताह भीतर यह दूसरे डॉक्टर हैं जिनसे रंगदारी मांगी गयी है. दरअसल कंकड़बाग में गायत्री मंदिर के पास डॉक्टर हेमंत वर्मा को क्लिनिक है. वह बच्चों के डॉक्टर हैं. कल रात 8.50 बजे वह अपने घर में थे. इस दौरान उनके मोबाइल फोन नंबर 9334111933 पर एक कॉल आयी. उधर से फोन करने वाले ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. पैसा नहीं देने पर बम से उड़ा देने की बात कही गयी. फोन करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया है.

पुलिस ने जिस नंबर से धमकी आयी थी उसके आधार पर एफआइआर दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार धमकी 7367806824 मोबाइल नंबर से आयी थी. पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है. गौर हो कि हाल ही में एसपी वर्मा रोड में रुबन हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर एके सिंह को पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version