पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ डीवाइ पाटील ने शुक्रवार की देर शाम सूबे के सभी 10 विवि में कुलपतियों और प्रति कुलपतियों के पदों पर नियुक्ति कर दी है. यह नियुक्ति अंतरिम व्यवस्था के तहत की गयी है.
डॉ अरुण कुमार सिन्हा को पटना विवि का कुलपति व डॉ सुदीप्तो अधिकारी को प्रतिकुलपति बनाया गया है. राज्यपाल के एडीसी शिवदीप लांडे ने बताया कि इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नये वीसी व प्रो वीसी को अविलंब प्रभार लेना है.
* कदाचारमुक्त परीक्षा प्राथमिकता – 11
* 10 विवि में वीसी व प्रो वीसी की अस्थायी नियुक्ति