पटना :बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए आज देर रात राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादवउनकेआवासपर पहुंचे.बतायाजा रहा है कि लंबे अंतरालके बादआज लालू-नीतीश की मुलाकात हुई है. इस दौरान दोनाें प्रमुखनेताओं के बीच करीब आधेघंटेतकअनेकमामलों पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तोमुलाकातके दौरान दोनों नेताओं के बीच मुख्य तौर पर राज्यसभा एवंबिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर भी दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो राजद अपने बलबुते विधान परिषद की दो सीटें भी हासिल करेगा. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे और पूर्व सांसद मोश्हाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब का नाम लिया जा रहा हैं. हालांकि, 10 और 11 जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आरंभ हो गया है बावजूद इसके पार्टी ने अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगायी है.