फेस शेविंग व वोट सेविंग में बरबाद हो रहा बिहार

पटना़ : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना फेस शेविंग व राजद प्रमुख लालू प्रसाद वोट सेविंग करना चाहते हैं. लालू प्रसाद परिवार के लिए तो नीतीश कुमार सत्ता के लिए परेशान हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 8:22 AM
पटना़ : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना फेस शेविंग व राजद प्रमुख लालू प्रसाद वोट सेविंग करना चाहते हैं. लालू प्रसाद परिवार के लिए तो नीतीश कुमार सत्ता के लिए परेशान हैं. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त हैं तो उनका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया जाना चाहिए.
यदि नहीं हैं तो उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए. शराबबंदी कानून के उल्लंघन में एक विधायक को जमानत मिल जाती है, जबकि मनोरमा देवी को जमानत नहीं मिलती है. सांसद तस्लीमुद्दीन के आरोपों पर राजद ने नोटिस जारी कर दिया, जबकि इससे ज्यादा बड़े आरोप पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह लगते रहे हैं.
उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्‍यों नहीं की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव एजाज अहमद, युगेश्‍वर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमंचद्र सिंह, आनंद मधुकर, राजेश रंजन पप्पू उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version