डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
पटना : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. कॉल उनके मोबाइल पर आया था. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गयी है. डॉ हेमंत तुरंत कंकड़बाग थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसएसपी का […]
पटना : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत वर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. कॉल उनके मोबाइल पर आया था. रंगदारी नहीं देने पर बम से उड़ा देने की धमकी भी दी गयी है. डॉ हेमंत तुरंत कंकड़बाग थाने पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसएसपी का दावा है कि रंगदारी मांगनेवाले का पता चल गया है. उधर, डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है.
एक सप्ताह के अंदर शहर के ये दूसरे डॉक्टर हैं, जिनसे रंगदारी मांगी गयी. कंकड़बाग के गायत्री मंदिर के पास डॉ हेमंत का क्लिनिक है. मंगलवार की रात 8:50 बजे वह घर में थे. उनके मोबाइल फोन नंबर 9334111933 पर एक कॉल आया.
फोन करनेवाले ने उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी. फोन करनेवाले ने अपना नाम नहीं बताया है. लेकिन, दोबारा कॉल नहीं आया है और न ही उस कॉल पर फोन ही जा रहा है. धमकी मिलने के तुरंत बाद डॉ वर्मा ने कंकड़बाग थाने में एफआइआर दर्ज करायी. पुलिस के अनुसार धमकी 7367806824 नंबर से आयी थी.
अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि डॉक्टर से जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी है, उसकी पूरी जानकारी ले ली गयी है. सिम कार्ड किसके नाम से है, यह पता चल गया है. अपराधी ट्रेस हो गये हैं. हमलोग अपराधी के बेहद करीब पहुंच गये हैं. अभी कुछ बोलने से अनुसंधान बाधित हो सकता है. बहुत जल्द गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.