BJP सांसद मनोज तिवारी पर जालसाजी और ठगी का मुकदमा, पढ़ें

पटना : बीजेपी सांसद और गायक अभिनेता मनोज तिवारी पर राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा जमीन खरीद बिक्री को लेकर किया गया है. मुकदमा हाइकोर्ट के अधिवक्ता चंद्रभूषण वर्मा की पत्नी मीरा सिन्हा ने मनोज तिवारी पर दर्ज कराया है. मीरा सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 11:22 AM

पटना : बीजेपी सांसद और गायक अभिनेता मनोज तिवारी पर राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक यह मुकदमा जमीन खरीद बिक्री को लेकर किया गया है. मुकदमा हाइकोर्ट के अधिवक्ता चंद्रभूषण वर्मा की पत्नी मीरा सिन्हा ने मनोज तिवारी पर दर्ज कराया है. मीरा सिन्हा द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे के मुताबिक उनसे जमीन-खरीद बिक्री की आड़ में लगभग 7 लाख रुपये ठग लिये गये हैं. मुकदमा बुधवार देर शाम को गांधी मैदान थाने में दर्ज किया गया.

निर्माण कंपनी वास्तु बिहार से जुड़े हैं मनोज तिवारी

टीवी और अखबारों में वास्तु बिहार के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर मनोज तिवारी को देखा जाता है. मनोज तिवारी वास्तु बिहार से जुड़े हैं और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. मीरा सिन्हा ने मनोज तिवारी के अलावा वास्तुर बिहार टेक्नोकल्चर बिल्डिंग सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, फ्रेजर रोड के एमडी विनय कुमार तिवारी, निदेशक सुषमा कुमारी, दिनेश तिवारी सहित नौ लोगों पर मुकदमा दर्द किया है. वास्तु बिहार में घर और जमीन के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई

गांधी मैदान पुलिस की माने तो इन लोगों पर धारा 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की माने तो फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में बड़े अधिकारी भी रुचि ले रहे हैं. पुलिस के डीआईजी सेंट्रल रेंज का कहना है कि दूसरे की जमीन तीसरे को रजिस्ट्री कैसे हो गयी. पुलिस फिलहाल सभी मामलों पर जांच करेगी. जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version