पटना: एनडीए सरकार के केंद्र में दो साल पूरे होने पर बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर मोदी सरकारकी उपलब्धियां गिनायी. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दो साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के दो रेल कारखानों को 40 हजार करोड़, सवा लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज, मुंगेर में रेल पुल और राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा समेत कई उपहार देकर विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की.
दो साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार के दो रेल कारखानों को 40 हजार करोड़, सवा लाख करोड़ का विशेष आर्थिक… pic.twitter.com/hoJ923nmlD
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2016
भाजपा नेता ने कहा कि कुछ नेताओं को त्वरित फैसले करने वाली एनडीए सरकार का काम नहीं दिखता, लेकिन बिहार की कृतज्ञ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सारे काम को गौर से देख रही है और उनकी सरकार की सालगिरह पर विनम्र आभार प्रकट करती है. कृतज्ञता बिहार की संस्कृति का हिस्सा है.
यूपीए सरकार के 10 साल में विदेशी खातों में पहुंचे कालेधन की वापसी के लिए एसआईटी गठित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.. pic.twitter.com/WTdnOJVxlE
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 26, 2016
अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार केदस साल में विदेशी खातों में पहुंचे कालेधन की वापसी के लिए एसआइटी गठित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का पहला फैसला किया था और सरकार के दो साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर कैबिनेट ने बिहार में 17 साल से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाने को फिर से चालू करने के लिए 7169.35 करोड़ रुपये के सूद समेत इसका सारा कर्ज माफ करने का फैसला किया.
सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों फैसलों पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कालाधन विदेश पहुंचाने वालों से दोस्ती कर ली इसलिए एसआइटी के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के बजाय कालेधन वापसी के सरकार के प्रयासों पर जनता में भ्रम फैलाया.