आठ माह में 23 वारदातें विरोध में कल सड़क पर उतरेंगे 200 डॉक्टर
पटना : डॉक्टरों से रंगदारी व डकैती के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आंदोलन का निर्णय लिया है. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि अक्तूबर से अप्रैल तक आठ माह में डॉक्टरों के साथ 23 संगीन वारदातें हुई हैं. इसके विरोध में 28 मई […]
पटना : डॉक्टरों से रंगदारी व डकैती के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आंदोलन का निर्णय लिया है. आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि अक्तूबर से अप्रैल तक आठ माह में डॉक्टरों के साथ 23 संगीन वारदातें हुई हैं.
इसके विरोध में 28 मई को कैंडल मार्च निकाला जायेगा. कारगिल चौक से आइएमए हाल तक आयोजित इस मार्च में 200 से अधिक डॉक्टर सड़क पर उतरेंगे. वहीं आइएमए के सचिव डॉ हरिहर दीक्षित ने बताया कि 27 मई को आइएमए के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी डॉ केके अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक भी होगी. इसमें अब तक डॉक्टरों के साथ हुए अपराध के मामले में पूरी सूची सौपेंगे. साथ ही आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा.
डॉ हरिहर दीक्षित ने बताया कि आइजीआइएमएस के कार्यक्रम के साथ ही डॉक्टरों के साथ हो रहे अापराधिक मामले की बैठक की जायेगी. वहीं आइएमएस के उपाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह ने कहा कि उम्मीद है कि डॉ केके अग्रवाल स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव या फिर स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद आइएमए अगला कदम उठायेगा.