17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी में दहीबड़ा निकला विषाक्त, 50 से ज्यादा बीमार

फुलवारीशरीफ : जानीपुर में विषाक्त भोज खाने से 50 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है . जानीपुर के शंभु साव की पोती शिखा कुमारी(13साल) की बर्थ डे पार्टी का भोज खाने जुटे लगभग सभी लोग बीमार हैं . 50 से अधिक लोग जानीपुर व उसके आसपास के निजी नर्सिंग होम में अपना […]

फुलवारीशरीफ : जानीपुर में विषाक्त भोज खाने से 50 से अधिक लोगों के बीमार होने की खबर है . जानीपुर के शंभु साव की पोती शिखा कुमारी(13साल) की बर्थ डे पार्टी का भोज खाने जुटे लगभग सभी लोग बीमार हैं . 50 से अधिक लोग जानीपुर व उसके आसपास के निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं. करीब 20 – 25 से अधिक बच्चे व दर्जनों महिलाएं बीमार हैं.
घटना को लेकर जानीपुर में हड़कंप मचा हुआ है . निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक की देखरेख में सलाइन चढ़ाया जा रहा है , जिनकी हालत में सुधार हो रहा है वे अपने अपने घर चले जा रहे हैं . 24 मई की बर्थ डे पार्टी में भोज खाने के बाद दूसरे से तीसरे दिन तक लोगों के बीमार होने का सिलसिला जारी है . ग्रामीणों ने बताया कि जहरीला खाने के करीब 10 से 15 घंटे के बाद ही लोग बीमार होने लगे.
भोजन बनानेवाला रसोइया भी बीमार होकर अस्पताल में पड़ा है. शंभु साव के घर के आधा दर्जन लोग भी विषाक्त भोजन खाने से बीमार हैं. कई लोग फुलवारी शरीफ व अन्य इलाके में अपने स्तर से इलाज कराने चले गये. ग्रामीणों के मुताबिक बर्थ डे पार्टी में करीब दो सौ लोगों ने भोज खाया था.
ग्रामीणों के मुताबिक जानीपुर बाजार निवासी शंभु साव की पोती और ललित नारायण की बेटी शिखा कुमारी की बर्थ डे पार्टी धूमधाम से 24 मई की रात मनायी गयी. 25 मई की सुबह से कई बच्चे व महिलाओं को बदन में दर्द होने व उलटी होने लगी. इसके बाद कई अन्य ग्रामीणों को सिर में दर्द , शौच व उलटी होने लगी. इसके बाद हड़कंप मच गया. देखते -देखते बीमार लोगों के अस्पताल ले जाने की होड़ लग गयी. जानीपुर बाजार के निजी नर्सिंग होम में बीमार मरीजों के परिजनों की भीड़ लगी रही . सबको सलाइन व इंजेक्शन दिया जा रहा था . एक ही घर के कई लोग एक साथ बीमार होने लगे, तो अफरा- तफरी की हालत हो गयी .
दहीबड़ा खानेवाले ज्यादा लोग हुए बीमार
बीमार मनोज ने बताया की भोज में पूड़ी, सब्जी, पुलाव, दाल , दहीबड़ा व तसमई (खीर), बैगन भाजी आदि थे. दहीबड़ा खानेवाले ज्यादा लोग बीमार बताये जा रहे हैं . दहीबड़ा नहीं खानेवाले कम लोग ही बीमार हैं.
मनोज ने बताया कि अकेले उसके घर में बड़ा भाई विजय कुमार, बेटा प्रिंस कुमार , बेटी ऋचा कुमारी व दीपक बीमार हैं. इसके अलावा भोला सिंह, नेहा कुमारी, सुनीता देवी , निक्की कुमारी , नीलम कुमारी ,बबलू कुमार, सुमित कुमार, नीरज, बंटी,अशोक कुमार, पप्पू कुमार , अखिलेश, लाली देवी आदि बीमार हैं. बीमारों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस मामले में कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें