हल्की गरमी भी करेगी बेहाल चार दिनों में पारा भी चढ़ेगा
अधिक नमी से बढ़ी ऊमस पूर्वी बिहार में हो सकती है बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश पटना : अभी पटना में हल्की गरमी भी लोगों को परेशान करेगी. यहां अभी नमी बढ़ी हुई है और अगर यहां का तापमान 37 डिग्री भी पार करेगा, तो बढ़ी नमी के कारण अधिक पसीना निकलेगा. फिलहाल पटना और […]
अधिक नमी से बढ़ी ऊमस
पूर्वी बिहार में हो सकती है बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश
पटना : अभी पटना में हल्की गरमी भी लोगों को परेशान करेगी. यहां अभी नमी बढ़ी हुई है और अगर यहां का तापमान 37 डिग्री भी पार करेगा, तो बढ़ी नमी के कारण अधिक पसीना निकलेगा. फिलहाल पटना और गया में लोकल साइक्लोन का असर रहेगा. इससे कभी भी मौसम में बदलाव आ सकता है और बूंदाबांदी हो सकती है. राजधानी में चार दिन बार फिर तापमान ऊपर जाने की आशंका है.
बिहार में मौसम विभाग ने सभी जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. गुरुवार को हुए मौसम में बदलाव से इसका असर पूर्वी बिहार में अधिक देखने को मिलेगा. वहां के लोगों को अभी बूंदा-बांदी से लेकर तेज बारिश भी झेलनी पड़ सकती है.
20 जून तक बिहार पहुंचेगा मॉनसून : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में मॉनसून 20 जून तक पहुंचेगा. केरल में सात जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. हालांकि अभी यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि उस दिन भी मॉनसून हिट करेगा या नहीं.
पछुआ हवा ने बढ़ायी गया में दोबारा गरमी : गया में गुरुवार को अचानक से गरमी बढ़ गयी और तापमान 40 डिग्री पार कर गया. इस कारण से लोगों को काफी परेशानी हुई और लोग दिन भर गरमी से परेशान रहे. गया में भी नमी बहुत है. ऐसे में यहां का मौसम कभी भी बदल सकता है.