65% मतदान, दो की मौत, 331 गिरफ्तार
पंचायत चुनाव : 9वां चरण पटना/भागलपुर : पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. भागलपुर जिले में पंचायत चुनाव […]
पंचायत चुनाव : 9वां चरण
पटना/भागलपुर : पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है.
भागलपुर जिले में पंचायत चुनाव का आखिरी नौंवा चरण छिटपुट हंगामा को छोड़ शांतिपूर्वक निबट गया. नौवें चरण में नाथनगर में 69.16 और सुलतानगंज में 62.98 फीसदी वोट डाले गये. कड़ी धूप में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही लाइन लग गयी थी. गया जिला के इमामगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता पर तैनात गया जिला बल के सिपाही (44) फूलचंद राम
65% मतदान…
की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. इसके अलावा गया जिले के इमामगंज के ग्राम जमुना में बूथ संख्या 124 व 125 पर सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह के पास जांच में तीन आइकार्ड पाये गये. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा डांट-फटकार किया गया तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी.