profilePicture

प्रधानमंत्री बन गये हैं घोषणा मंत्री : श्याम

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि, घोषणा मंत्री बनकर रह गये हैं. उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल की खुद उपलब्धियां गिना रही है. प्रधानमंत्री अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए तरह-तरह के हथकंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 7:37 AM
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व विधान सभा में दल के उपनेता श्याम रजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि, घोषणा मंत्री बनकर रह गये हैं. उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल की खुद उपलब्धियां गिना रही है. प्रधानमंत्री अपनी लोकप्रियता बनाये रखने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इन्होंने विकास के एजेंडे को पटरी से उतार दिया. प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के बारे में जो भी कहा वह बेईमानी है.
अभी तक जनता से किये हुए वायदों को तो वो अमली जमा पहना नहीं सके हैं. इनके कार्यकाल में गरीब और कमजोर तबके के लोग, के तो अच्छे दिन नहीं आये. बल्कि, पूंजिपतियों के अच्छे दिन जरूर आ गये हैं.
केंद्र का गरीब विरोधी चेहरा आया सामने : राजीव
पटना. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल के शासन में उनका गरीब विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक चेहरा सामने आया है. जनाधार विहीन भाजपा ने दूसरे राज्यों में सत्ता हासिल करने के लिए वहां के क्षेत्रीय मजबूत दलों के साथ गंठजोड़ किया है.

Next Article

Exit mobile version