पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास का घेराव कर रहे छात्रों पर हमले के खिलाफ आज कुछ संगठनों के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसायी हैं. सभी छात्र कुलपित आवास का घेराव करने वाले छात्रों पर हुए हमले का विरोध कर रहे थे. आईसा और जन अधिकार मोर्चा के छात्र संगठनों ने विरोध में मगध विश्वविद्यालय की इकाई को भी बंद कराने का प्रयास किया. इकाई को बंद कराने पहुंचे छात्रों द्वारा हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान किसी तरह इस बात की सूचना पुलिस को मिल गयी. उसके बाद पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा.
पुलिस ने छात्र नेताओं को भगाया
जानकारी के मुताबिक दोनों संगठनों के छात्र संयुक्त रूप से मगध विश्वविद्यालय की ईकाइ को बंद कराने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां उत्पात मचाया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने छात्रों को पहले समझाया और बाद में खदेड़कर पिटा. इस पिटायी में कई छात्रों के घायल होने की खबर है. सूचना के मुताबिक जन अधिकार मोर्चा के छात्रों ने विश्वविद्यालय के दफ्तर को निशाना बनाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रों को खदेड़ा.
छात्र कर रहे हैं आंदोलन
इससे पहले पटना विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर विरोध प्रदर्शन करने गये छात्रों पर गार्ड द्वारा फायरिंग किये जाने के मामले को लेकर छात्र अब उग्र हो उठे हैं. छात्र नेता इस घटना को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. कुलपति के बरखास्तगी की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद से कुलपति आवास लगातार चर्चाओं में घिरा हुआ है.