10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ अस्पताल में इलाज कराने के दौरान मारपीट

बाढ़ : शुक्रवार की शाम को जख्मी का उपचार कराने के लिए पहुंचे दो गुटों के बीच बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में जम कर डंडे चले . करीब आधा घंटा तक परिसर लड़ाई का मैदान बना रहा. इस दौरान अस्पताल परिसर में खदेड़- खदेड़ कर एक- दूसरे पर डंडे से हमला किया गया. अस्पताल परिसर […]

बाढ़ : शुक्रवार की शाम को जख्मी का उपचार कराने के लिए पहुंचे दो गुटों के बीच बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में जम कर डंडे चले . करीब आधा घंटा तक परिसर लड़ाई का मैदान बना रहा.
इस दौरान अस्पताल परिसर में खदेड़- खदेड़ कर एक- दूसरे पर डंडे से हमला किया गया. अस्पताल परिसर में हुए हमले में बालमुकंद पांडेय, श्याम कुमार पांडेय, बलराम पांडेय, ब्रह्मप्रकाश पांडेय व कुंदन पांडेय जख्मी हो गये. घायलों का उपचार पुलिस निगरानी में किया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंची , पर हमलावर भागने में कामयाब हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाने के पुरा गांव में एक प्रत्याशी को समर्थन देने के सवाल पर पूर्व प्रमुख शशि पांडेय के दो भाइयों चंद्रभूषण पांडेय तथा पशुपति नाथ पांडेय को घर से खींच कर कुछ लोगो ने पिटाई कर दी. इस दौरान फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
घटना के बाद जख्मी दोनों भाइयों को लेकर पूर्व प्रमुख बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. इसी दौरान विपक्षी श्याम कुमार पांडेय भी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच गये. सामने आते ही दोनों ने एक -दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान अस्पताल कर्मी बेबस नजर आये.
अस्पताल में तैनात होमगार्ड भी मूकदर्शक बना रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज किया जा रहा है. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें