गांधी मैदान से सिटी तक बने दस जोन

350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी. विस्तृत कार्ययोजना के मुताबिक होगी साप्ताहिक समीक्षा 350वें प्रकाश उत्सव पर गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी तक का इलाका दस जोनों में बांटा गया है. हर जोन के लिए अलग-अलग टीम रहेगी, जो अपने जोन में होनेवाली तैयारियों पर नजर रखेगी. पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 6:33 AM
350वें प्रकाशोत्सव की तैयारी. विस्तृत कार्ययोजना के मुताबिक होगी साप्ताहिक समीक्षा
350वें प्रकाश उत्सव पर गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी तक का इलाका दस जोनों में बांटा गया है. हर जोन के
लिए अलग-अलग टीम रहेगी, जो अपने जोन में होनेवाली तैयारियों पर नजर रखेगी.
पटना : गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव पर गांधी मैदान से लेकर पटना सिटी तक का इलाका दस जोनों में बांटा गया है. हर जोन के लिए अलग-अलग टीम रहेगी, जो अपने जोन में सफाई, पेयजल, यातायात, स्वास्थ्य शिविर से लेकर सभी तैयारियों की मॉनीटरिंग करेगी और उसे समय से पूरा कराने की दिशा में काम भी करेगी. शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 350वें प्रकाश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा में यह फैसला लिया गया. पूरे इलाकोंं को क्षेत्रवार और काम के अनुसार छोटे-छोटे सेक्टरों में विभक्त कर उस क्षेत्र के संबंधित तैयारियों की मॉनीटरिंग और उसे समय से पूरा कराने के लिए जोन वार टीम का गठन किया गया है.
350वें प्रकाश उत्सव की तैयारी के अलग-अलग कोषांग : इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कोषांग बनाये गये हैं. ठहराव, पेयजल, सफाई, रोशनी, पथ चौड़ीकरण व मरम्मती, रिवर फंड डेवलपमेंट का काम, हेलीपैड का निर्माण, रेलवे से संबंधित काम, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य शिविर, अग्निशमन, घाटों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साइनेजेज, मीडिया प्रबंधन व विधि- व्यवस्था के लिए अलग-अलग कोषांग गठित किये गये हैं. डीएम ने सभी कोषांगों को निर्देश दिया है कि अपने कोषांग के लिए विस्तृत कार्ययोजना पंद्रह दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं़

Next Article

Exit mobile version