दहशत में परिजन, 15 दिनों के बाद भी नहीं पकड़े गये आरोपित

मसौढ़ी : प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी भगवानगंज थाना के गफूरीचक की निवासी पार्वती देवी की 13 वर्षीया पुत्री निशी कुमारी की हत्या का पखवारा से ज्यादा बीत गया, लेकिन नामजद प्राथमिकी के बावजूद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में नाकाम है. आरोपितों के भय से परिजन घर छोड़ कर खानाबदोश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 6:35 AM
मसौढ़ी : प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी भगवानगंज थाना के गफूरीचक की निवासी पार्वती देवी की 13 वर्षीया पुत्री निशी कुमारी की हत्या का पखवारा से ज्यादा बीत गया, लेकिन नामजद प्राथमिकी के बावजूद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में नाकाम है.
आरोपितों के भय से परिजन घर छोड़ कर खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. खास बात तो यह रही कि इस कारण वे उसका श्राद्धकर्म भी नहीं कर सके. इधर, पार्वती देवी ने स्‍थानीय पुलिस पदाधिकारियों समेत वरीय पुलिस अधीक्षक तक से अपनी फरियाद की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व बीते नौ मई को पार्वती देवी की पुत्री निशि कुमारी की हत्या कर शव को उसके घर के नवनिर्मित शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया था. इस संबंध में पार्वती देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन पखवारा से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर, घटना के दो दिनों के बाद आरोपितों में से एक ने मुखिया प्रत्याशी के पति रामकेश्‍वर बिंद को मुकदमा वापस ले लेने की चेतावनी दी है.
पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस कारण पूरा परिवार घर से पलायन कर गया और अपनी पुत्री का श्राद्धकर्म भी नहीं कर सका. पार्वती देवी का आरोप है कि उसने इस संबंध में स्‍थानीय पुलिस पदाधिकारियों से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक से फरियाद की, लेकिन जांच कर कार्रवाई करने के आश्वासन के अलावा पुलिस अब तक न तो आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी और न ही उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा सकी है.

Next Article

Exit mobile version