बैंक जा रहे व्यवसायी से साढ़े तीन लाख की लूट
मसौढ़ी : शुक्रवार को मसौढ़ी बाजार स्थित इलाहबाद बैंक के पीछे तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये दिनदहाड़े लूट लिये. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पिस्तौल की बट से व्यवसायी को जख्मी कर दिया. इसके बाद बदमाश रुपये […]
मसौढ़ी : शुक्रवार को मसौढ़ी बाजार स्थित इलाहबाद बैंक के पीछे तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में रुपये जमा करने जा रहे व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर साढ़े तीन लाख रुपये दिनदहाड़े लूट लिये. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने पिस्तौल की बट से व्यवसायी को जख्मी कर दिया.
इसके बाद बदमाश रुपये छीन कर वहां से निकल भागे. घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मां देवी इंटरप्राइजेज और आइटीसी कंपनी के अधिकृत विक्रेता बैद्यनाथ प्रसाद केसरी ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. व्यवसायी फिर बैंक पहुंचे व बैंकर्मियों को जानकारी दी. सूचना पाकर उनके परिजन भी पहुंच गये. फिर थाने को जानकारी दी गयी.
शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बैद्यनाथ प्रसाद केसरी प्रेम रोड स्थित अपने कार्यालय से झोले में साढ़े तीन लाख रुपये रख साइकिल से इलाहाबाद बैंक जा रहे थे. बैंक से चंद दूरी पर ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे और उन्हें घेर लिया. उनमें से एक ने पिस्तौल निकाल ली. इसके बाद भी बैद्यनाथ प्रसाद ने झोला नहीं छोड़ा. तब बदमाशों ने पिस्तौल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया. इससे वे जख्मी हो गये. इतना ही नहीं, बदमाशों ने उनके चेहरे पर मिर्च का पाउडर झोंक दिया और रुपयों से भरा झोला लेकर फरार हो गये.