छात्रा की फेसबुक पर डाला अश्लील फोटो, पकड़ाया
पटना : छात्रा की फेसबुक पर अश्लील फोटो डालनेवाले आरोपित मेडिकल कॉलेज के छात्र पुष्कर को पटना पुलिस ने लखनऊ में गिरफ्तार किया और उसे पटना लाया गया. छात्र मूल रूप से आरा का रहनेवाला है. आरोपित लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. उसके खिलाफ छात्रा ने बुधवार को एसएसपी मनु […]
पटना : छात्रा की फेसबुक पर अश्लील फोटो डालनेवाले आरोपित मेडिकल कॉलेज के छात्र पुष्कर को पटना पुलिस ने लखनऊ में गिरफ्तार किया और उसे पटना लाया गया. छात्र मूल रूप से आरा का रहनेवाला है. आरोपित लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. उसके खिलाफ छात्रा ने बुधवार को एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की थी. छात्रा के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद तुरंत ही पटना पुलिस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गयी और फिर उसे पकड़ लिया गया. पुष्कर के परिजन एसएसपी से मिले, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. छात्र को जेल भेजा गया.
छात्र पुष्कर की शास्त्रीनगर इलाके में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करनेवाली छात्रा से दोस्ती हुई थी. इस बीच दोनों के बीच अनबन हो गयी. उसने चालाकी से छात्रा के फेसबुक का पासवर्ड ले लिया था और उसकी मदद से उसने फेसबुक पर अश्लील फोटो डाल दिया और पासवर्ड भी बदल दिया. छात्रा को जब अन्य लोगों से इस बात की जानकारी मिली, तो उसके होश उड़ गये और वह तुरंत ही एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंची और सारी जानकारी दी. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की गयी. पासवर्ड बदलने से छात्रा अपने फेसबुक आइडी को नहीं खोल पायी.