600 एमबीबीएस छात्र जुटे, सर्जरी पर चर्चा
पटना. आइजीआइएमएस में आइएमए स्टूडेंट विंग का आयोजन शुक्रवार से किया गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने किया. इसमें बिहार सहित पूरे राज्य से 600 से अधिक एमबीबीएस छात्र जुटे और सर्जरी समेत आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर चर्चा की. वहीं, अपने उद्घाटन भाषण में कॉलेज केनिदेशक ने […]
पटना. आइजीआइएमएस में आइएमए स्टूडेंट विंग का आयोजन शुक्रवार से किया गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने किया. इसमें बिहार सहित पूरे राज्य से 600 से अधिक एमबीबीएस छात्र जुटे और सर्जरी समेत आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर चर्चा की. वहीं, अपने उद्घाटन भाषण में कॉलेज केनिदेशक ने कहा कि यह पहला मौका है, जब आइजीआइएमएस में पूरे भारत से इतनी संख्या में अंडर ग्रेजुएटछात्र जुटे हैं.