profilePicture

अपराध रोकने में नाकाम हैं नीतीश कुमार : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में अपराध रोकने में नाकाम रहे हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एनडीए सरकार के प्रशंसकों को झूठा बताना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि 7 मई को गया में व्यापारी पुत्र आदित्य सचदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 6:49 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में अपराध रोकने में नाकाम रहे हैं. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एनडीए सरकार के प्रशंसकों को झूठा बताना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि 7 मई को गया में व्यापारी पुत्र आदित्य सचदेव और 13 मई को सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर अब भी लोग गम और गुस्सा प्रकट कर रहे हैं.
दोनों घटनाओं में सत्ता से जुड़े लोगों का हाथ है. घटना के हफ्तों बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोकाकुल परिवारों के आंसू पोंछने नहीं गये. शराबबंदी के लिए देश भर में कहीं भी जाने को तैयार सीएम के पास इन दोनों परिवारों का दुख बांटने को फुर्सत नहीं है.
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल के शानदार काम को अलग–अलग सर्वेक्षणों में 62 फीसदी से अधिक लोगों ने पसंद किया. 68 प्रतिशत महिलाओं ने नमो सरकार की तारीफ की. 45 फीसद ग्रामीण मेक इन इंडिया को फायदेमंद बताते हैं. 59 प्रतिशत लोग एनडीए सरकार की 13 प्रमुख योजनाओं को उपयोगी मानते हैं. फिर भी महागंठबंधन के नेताओं को कुछ नहीं दिखता.

Next Article

Exit mobile version