चुनाव के बाद हटाये जायेंगे छह थानेदार

जमीन/फ्लैट के मामले में धोखाधड़ी करनेवाले बिल्डरों को वारंट जारी होने के बाद भी बचाने का है आरोप पटना : पटना शहरी इलाके में तैनात छह थानेदार डीआइजी शालिन की हिट लिस्ट में हैं. इसमें गांधी मैदान, कोतवाली, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, बुद्धा कॉलोनी, जक्कनपुर के थानेदार शामिल हैं. इन लोगों पर जमीन/फ्लैट के मामले में धोखाधड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:45 AM
जमीन/फ्लैट के मामले में धोखाधड़ी करनेवाले बिल्डरों को वारंट जारी होने के बाद भी बचाने का है आरोप
पटना : पटना शहरी इलाके में तैनात छह थानेदार डीआइजी शालिन की हिट लिस्ट में हैं. इसमें गांधी मैदान, कोतवाली, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, बुद्धा कॉलोनी, जक्कनपुर के थानेदार शामिल हैं. इन लोगों पर जमीन/फ्लैट के मामले में धोखाधड़ी करनेवाले बिल्डरों को बचाने का आरोप है.
कुल छह मामलों में बिल्डरों को वारंट जारी होने के बावजूद गिरफ्तार नहीं करने का आरोप है. इसमेंबिल्डर अनिल सिंह का भी मामला शामिल है. डीआइजी शालिन काकहना है कि सख्त हिदायत दी गयी है कि पंचायत चुनाव के पहलेसभी वारंटी गिरफ्तार कर लिये गये तो ठीक है, वरना कार्रवाई की जायेगी. चुनाव के बाद पहले डीएसपी से वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में प्रगति रिपोर्ट मांगी जायेगी और फिर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version