मीडियाकर्मी को तीन घंटे तक चलती कार में पीटते रहे, सोता रहा दारोगा
पटना : बेली रोड ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात मीडियाकर्मी राकेश कुमार सिंह की कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गयी. कार में सवार लोगों ने मीडियाकर्मी को बुरी तरह पीटा और अपनी गाड़ी में बिठा कर भाग गये. मीडियाकर्मी के चालक की सूचना पर जब अन्य पत्रकारों को जानकारी […]
पटना : बेली रोड ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात मीडियाकर्मी राकेश कुमार सिंह की कार सामने से आ रही एक अन्य कार से टकरा गयी. कार में सवार लोगों ने मीडियाकर्मी को बुरी तरह पीटा और अपनी गाड़ी में बिठा कर भाग गये. मीडियाकर्मी के चालक की सूचना पर जब अन्य पत्रकारों को जानकारी मिली तो वह सीधे शास्त्रीनगर थाने पहुंचे. पर वहां ओडी अफसर ने न तो खुद एक्शन लिया और न ही सूचना को फ्लैश किया. इधर, तीन घंटे तक मीडियाकर्मी को बुरी तरह पिटायी की गयी.
उसका सिर फोड़ दिया गया. पत्रकाराें के पीछा करने पर बदमाश मीडियाकर्मी को डाकबंगला पर छाेड़कर भाग गये. जिस कार से उसे अगवा किया गया था वह कब्जे में ली गयी है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में एसएसपी मनु महाराज ने शास्त्रीनगर के ओडी अफसर केडी पासवान को सस्पेंड कर दिया है.
बिना नंबर प्लेट की थी कार
जिस कार से मीडियाकर्मी को अगवा किया गया उस पर कोई नंबर नहीं था. कार तीन घंटे तक शहर में इधर-उधर मीडियाकर्मी को लेकर घूमती रही. अंदर पिटायी होती रही. वह बच्चों की दुहायी देते रहे पर कार में बैठे हैवान उन्हें मारकर गांगा नदी में फेंकने की धमकी देते रहे.
गाड़ी में टक्कर होने के बाद बदमाश मीडियाकर्मी से गाड़ी ठीक कराने का खर्चा मांग रहे थे. जब उन्होंने पैसा नहीं होने की बात कही तो एटीएम से पैसा निकालने के लिए कहा गया. इसी के लिए मीडियाकर्मी को कई एटीएम के पास ले जाया गया और अंदर उन्हें पीटते रहे. खास बात यह है कि रोज हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स और डाकबंगला चौराहे पर तैनात रहनेवाले पुलिसकर्मी घटना की रात गायब मिले.
डीएसपी ने फोन नहीं उठाया
इस घटना की जानकारी सुबह जब मनु महाराज को हुई तो उन्होंने सचिवालय डीएसपी अशोक चौधरी को फोन किया. लेकिन डीएसपी ने न तो फोन रिसीव किया और न ही बाद में कॉल बैक ही किया.
इस पर एसएसपी ने डीएसपी से कारण बतायो नोटिस जारी किया है. वहीं शास्त्रीनगर थानेदार को भी लापरवाही के संबंध में नोटिस दिया गया है. वहीं इस मामले में शास्त्रीनगर थाने में राकेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उनका इलाज जारी है.
मधुबनी से आयी थी कार
सीसीटीवी फुटेज और बरामद गाड़ी के आधार पर शास्त्रीनगर पुलिस ने अखिलेश नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अखिलेश गाड़ी का चालक है. उसने पुलिस को बताया है कि सोनू (जंदाहा, वैशाली) ने कार को मधुबनी में भी भाड़े पर लिया था और वह किसी को लेकर पटना आया था.
इसके बाद वे लोग गाड़ी में घूम रहे थे और इसी बीच गाड़ी में टक्कर हो गयी थी. उसके साथ विपुल तिवारी (जगदेव पथ निवासी) भी साथ में था. उन लोगों ने मारपीट की थी और पॉकेट से 2500 रुपये भी निकाल लिये थे. लेकिन, वे लोग 25 हजार मांग रहे थे और फिर जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गये.
हालांकि कुछ लोगों के आने के बाद वे लोग डाकबंगला के समीप गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गये. चालक यह जानकारी नहीं दे पाया कि वे लोग मधुबनी से किसे अपने साथ लेकर आये थे. इधर पुलिस सोनू व विपुल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गाड़ी के अंदर मिले कागजात व मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर अखिलेश को पकड़ लिया.