बेऊर में बनेगा डॉग सेल्टर हाउस

सेल्टर हाउस में नसबंदी व एंटी रैबिज सूई की रहेगी व्यवस्था पटना : निगम क्षेत्र में आवारा कुत्ताें का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे शाम होते ही राजधानी की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. हाइकोर्ट ने भी सख्त आदेश दिया था कि आवारा कुत्तों को नियंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:47 AM
सेल्टर हाउस में नसबंदी व एंटी रैबिज सूई की रहेगी व्यवस्था
पटना : निगम क्षेत्र में आवारा कुत्ताें का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे शाम होते ही राजधानी की मुख्य सड़कों से लेकर मोहल्लों की सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. हाइकोर्ट ने भी सख्त आदेश दिया था कि आवारा कुत्तों को नियंत्रित करें. लेकिन, आवारा कुत्ताें को नियंत्रित करने के लिए निगम के पास कोई संसाधन नहीं है. हालांकि, अब निगम प्रशासन बेऊर में 10 कट्टे भूखंड पर डॉग सेल्टर हाउस बनायेगा. इसकी स्वीकृति स्थायी समिति की बैठक में मिल गयी है.
बेऊर में चिह्नित भूखंड की घेराबंदी करने के साथ-साथ चार-पांच कमरे बनाये जायेंगे. इसमें दो-तीन ऑटी रूम भी बनेंगे, जहां कुत्तों की नसबंदी करने के साथ-साथ एंटी रैबिज व संक्रमण रोग का टीका दिया जायेगा.
आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तीन टीमें काम करेगी.
इस टीम को एक-एक वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, जो पूरी तरह बंद वाहन होगा. इस वाहन के माध्यम से आवारा कुत्तों को पकड़ने और छोड़ने का काम किया जायेगा.
सेवानिवृत्त वेटनरी डॉक्टरों की ली जायेगी सेवा : आवारा कुत्तों की नशबंदी करने के साथ-साथ एंटी रेबिज सूई देने के लिए सेवानिवृत्त वेटनरी डॉक्टरों का सहयोग लिया जायेगा. अगर रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर सेवा देने के लिए तैयार नहीं होंगे, तो संविदा पर डॉक्टर की बहाली की जायेगी, ताकि आवारा कुत्ताें को नियंत्रित किया जा सकें.
कोट
एक सप्ताह में योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा और तीन से चार माह में योजना को पूरा करने के साथ-साथ आवारा कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसको लेकर विशेषज्ञों से भी राय ली जा रही है.
अफजल इमाम, मेयर, नगर निगम

Next Article

Exit mobile version