रीता बहुगुणा ने कहा- मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर रीता बहुगुणा ने कहा पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. केवल विज्ञापन व प्रचार के जरिये लोगों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है. इस तरह दुष्प्रचार हो रहा कि यूपीए ने अपने कार्यकाल […]
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर रीता बहुगुणा ने कहा
पटना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. केवल विज्ञापन व प्रचार के जरिये लोगों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है. इस तरह दुष्प्रचार हो रहा कि यूपीए ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया हो. जिस मनरेगा को लेकर ढिंढोरा पीटा जा रहा था उसे अभी सबसे अच्छा मोदी सरकार मान रही है.
तब तो यूपीए सरकार पर लगनेवाले भ्रष्टाचार का आरोप मोदी सरकार पर भी लगना चाहिये. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय सदाकत आश्रम में वे बोल रही थी. उन्होंने कहा कि 7़ 6 फीसदी आर्थिक विकास को सरकार के लोग ही सही नहीं मान रहे हैं. यही स्थिति कृषि व औद्योगक क्षेत्र का है जहां गिरावट आयी है. महंगाई कम करने व युवाओं को रोजगार देने में सरकार विफल हुई है. मोदी सरकार को गेम चेंजर की जगह नेम चेंजर में महारथ हासिल है. यूपीए सरकार के चलाये गये 18 योजनाओं का नाम बदला गया है.
देश में बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 फीसदी की जगह मात्र छह फीसदी दिया गया है.
जनता का मुद्दों पर से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. कभी घर वापसी तो कभी लव जेहाद, कभी राष्ट्रवाद का नारा दिया जा रहा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बिहार में कानून व्यवस्था बेहतर है.
आपराधिक घटनाओं को लेकर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं. चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे राज्य में शराब बंदी पर रोक लगी.
उन्होंने कहा कि यूपी में भी नशा बंदी अभियान चलेगा. संवाददाता सम्मेलन में निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, विधायक अमिता भूषण व भावना झा, प्रवक्ता एच के वर्मा व हरखु झा शामिल थे.