पटना : काश की पापा जिंदा होते. कुछ इसी तरह का विचार पत्रकार राजदेव रंजन के बेटे और उनकी पत्नी के मन में उस वक्त आया जब दिवगंत पत्रकार के बेटे का सीबीएसई दसवीं का बोर्ड रिजल्ट आया. राजदेव के बेटे आशीष को परीक्षा में 9.2 सीजीपीए अंक आया है. सीवान केंद्रीय विद्यालय का छात्र आशीष अपने पापा राजदेव का काफी दुलारा था और बड़ा होकर देश सेवा में जानाता चाहता था. रिजल्ट देखने के बाद आशीष के आंसू रूक नहीं रहे थे कि आज पापा होते तो, उसका रिजल्ट देखकर कितना खुश होते.
शनिवार को जब रिजल्ट आया तो सभी विद्यार्थी खुश हुए लेकिन आशीष के चेहरे पर खुशी नहीं दिखी. वह अपने पिता की याद में रोने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशिष ने रक्षा सेवा में जाने का मन बनाया है. राजदेव रंजन भी अपने बेटे को सेना में देखना चाहते थे. आशीष अपने पिता की इच्छा को पूरी करने के लिये सेना में बड़े अधिकारी बनने की तैयारी करेगा. सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद राजदेव रंजन की पत्नी की आंखों के आंसू भी नहीं सुख रहे थे. परिवार में एक बार फिर लोग रो पड़े.राजदेव के बेटे का रिजल्ट आने के बाद घर में गम का माहौल छा गया. राजदेव अपने बेटे को खूब मन लगाकर पढ़ने की बात कहते थे.