केंद्रीय मंत्री ने बोला बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. राधा मोहन सिंह ने मीडिया से कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराब का नशा तो उतार दिया है. राधामोहन ने कहा कि नीतीश कुमार से अब जनता पूछ रही है कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 1:51 PM

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. राधा मोहन सिंह ने मीडिया से कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराब का नशा तो उतार दिया है. राधामोहन ने कहा कि नीतीश कुमार से अब जनता पूछ रही है कि बिहार में अपराधों और सत्तारूढ़ दलों के विधायकों पर जो अपराध का नशा है वह कब दूर होगा. राधामोहन सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जंगलराज की नयी परिभाषा दे दी है.

राज्य की स्थिति ठीक नहीं

राधामोहन सिंह ने नीतीश कुमार द्वारा हर जगह दिये जा रहे उस बयान की भी तिखी आलोचना की जिसमें वह कह रहे हैं कि विपक्ष का कलेजा फट रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भी जंगलराज होगा तो लोगों का कलेजा फटेगा ही. उन्होंने कहा कि लोगों ने कानून का राज स्थापित करने के लिये वोट दिया था लेकिन राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है.

बिहार आने को तैयार नहीं

राधामोहन सिंह ने बिहार की वर्तमान स्थिति की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार में कोई भी आने को तैयार नहीं है. कोई उद्योगपति उद्योग लगाने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने बिहार में उद्योग लगाने की सोची थी लेकिन अब वह नहीं आ रहे हैं. बिहार सरकार ने उद्योग लगाने के लिये न्योता दिया लेकिन निमंत्रण वापस लेना पड़ा. इससे साफ स्पष्ट है कि बिहार में कोई उद्योगपति आने को तैयार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version