बिहार : पंचायच चुनाव रंजिश में युवक की हत्या, मतगणना केंद्र पर रोड़ेबाजी

पूर्णिया / अररिया / पटना : बिहार में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कई जिलों में जारी है. जानकारी के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर कई प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा हंगामा करने की भी खबर है. इसी क्रम में आज अररिया के मार्केटिंग यार्ड में एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. प्रत्याशी समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:01 PM

पूर्णिया / अररिया / पटना : बिहार में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना कई जिलों में जारी है. जानकारी के मुताबिक मतगणना केंद्रों पर कई प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा हंगामा करने की भी खबर है. इसी क्रम में आज अररिया के मार्केटिंग यार्ड में एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. प्रत्याशी समर्थकों ने प्रशासन पर लाठी चार्ज का आरोप लगाते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. एकाएक लोग इतने आक्रोशित हो गये कि उन्होंने मतगणना केंद्र पर बनाये गये बेरिकेडिंग को तोड़ दिया. रोड़ेबाजी में प्रखंड के पंचायत समिति एक उम्मीदवार के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.

पूर्णिया में भी मतगणना

वहीं पूर्णिया जिले में सभी 14 प्रखंडों में मतगणना जारी है. पुलिस द्वारा सुरक्षा का विशेष इंतजाम किये गये हैं. पूर्णिया कालेज परिसर में चार प्रखंडों की मतगणना चल रही है. अररिया में हुए विवाद के बाद मतगणना केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. वहीं दूसरी ओर अररिया में हुए कांड के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ और जोकीहाट के थाना प्रभारी ने समझाबुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया.

अंदर घुसने का प्रयास

पुलिस की माने तो कुछ प्रत्याशियों के समर्थक इतने उतेजित हो गये कि उन्होंने मतगणना केंद्र के अंदर जाने के लिये जबरन प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठिया चटकाई और बाद में समर्थकों की भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. दूसरी ओर कटिहार जिले से खबर मिल रही है कि चुनावी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. यह घटना धपरसिया पश्चिम कोल्हा के पास की बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version