पटना : बिहार में विपक्षी खेमे की ओर से अपराध के मसले परसूबेमें एक बार फिर से जंगलराज की वापसी की बात किये जाने को लेकर आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेएनडीए सरकार परपलटवारकरतेहुए जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल के दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कुछ अफ्रीकियों पर बेदर्दी से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर परइसतरह केहमलेशर्म की बात है.
Several Africans brutally attacked in Delhi. An international shame..Who controls Delhi's law & order? Wat sort of "राज" is this? Name it..
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 29, 2016
आपको बता दें कि हाल के दिनों में दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में कई अफ्रीकी नागरिकों पर हमलेहुएहै.दिल्ली पुलिसनेइस सिलसिले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कियाहै.जबकि तीन अन्य को हिरासत में लियागया है. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है.दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को महरौली इलाके में घटी घटना के सिलसिले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किये हैं. घटनाओं में कम से कम छह अफ्रीकी नागरिक चोटिल हुए है.