दिल्ली में अफ्रीकियों पर बेदर्दी से हमला, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्म की बात : तेजस्वी

पटना : बिहार में विपक्षी खेमे की ओर से अपराध के मसले परसूबेमें एक बार फिर से जंगलराज की वापसी की बात किये जाने को लेकर आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेएनडीए सरकार परपलटवारकरतेहुए जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल के दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कुछ अफ्रीकियों पर बेदर्दी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:28 PM

पटना : बिहार में विपक्षी खेमे की ओर से अपराध के मसले परसूबेमें एक बार फिर से जंगलराज की वापसी की बात किये जाने को लेकर आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेएनडीए सरकार परपलटवारकरतेहुए जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल के दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कुछ अफ्रीकियों पर बेदर्दी से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर परइसतरह केहमलेशर्म की बात है.

आपको बता दें कि हाल के दिनों में दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में कई अफ्रीकी नागरिकों पर हमलेहुएहै.दिल्ली पुलिसनेइस सिलसिले में आज दो लोगों को गिरफ्तार कियाहै.जबकि तीन अन्य को हिरासत में लियागया है. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है.दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की रात को महरौली इलाके में घटी घटना के सिलसिले में तीन अलग अलग मामले दर्ज किये हैं. घटनाओं में कम से कम छह अफ्रीकी नागरिक चोटिल हुए है.

Next Article

Exit mobile version