बिहार में पार्टियों ने तय किये MLC उम्मीदवारों के नाम

पटना : बिहार में विधान परिषद की उम्मीदवारी को लेकर रस्सा कस्सी जारी है. इसी बीच खबर आयी है कि राष्ट्रीय जनता दल में बहुत कुछ उलट फेर होने की संभावना है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पटना पहुंचते ही स्थितियां बदल गयी हैं. कयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:40 PM

पटना : बिहार में विधान परिषद की उम्मीदवारी को लेकर रस्सा कस्सी जारी है. इसी बीच खबर आयी है कि राष्ट्रीय जनता दल में बहुत कुछ उलट फेर होने की संभावना है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के पटना पहुंचते ही स्थितियां बदल गयी हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि राजद से विधान परिषद के प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे पूर्व शिक्षा मंत्री और राजद नेता रामचंद्र पूर्वे और तनवीर हसन का टिकट कट सकता है.

राजद ने बदला उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक राजद की ओर से विधान परिषद के उम्मीदवार के तौर पर अकबरे आलम और रणविजय सिंह का नाम फाइनल किया गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन दोनों नेताओं पर राजद ने मुहर लगायी है और इन्हें विधान परिषद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है.

कांग्रेस और बीजेपी ने भी खोले पत्ते

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने विधान परिषद का उम्मीदवार तनवीर अख्तर को बनाया है जबकि गोपाल नारायण सिंह को बीजेपी से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की चर्चा है.जबकि बीजेपी की ओर से विधान परिषद में अर्जुन सहनी को भेजा जायेगा. हालांकि सभी नाम और चर्चाएं अभी मीडिया में चल रही है. पार्टियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version