बिहार : डाॅक्टर की कार पर गोलीबारी मामले में हमलावर सरगना गिरफ्तार

पटना :बिहार के पटना जिले के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र में गत 24-25 मई की रात्रि में चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार झा की कार पर गोलाबारी करने वाले अपराधियों के सरगना अशोक कुमार यादव को आज पुलिस ने पड़ोसी भोजपुर जिला से गिरफ्तार कर लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अशोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 9:47 PM

पटना :बिहार के पटना जिले के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र में गत 24-25 मई की रात्रि में चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार झा की कार पर गोलाबारी करने वाले अपराधियों के सरगना अशोक कुमार यादव को आज पुलिस ने पड़ोसी भोजपुर जिला से गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार अशोक कुमार यादव को भोजपुर जिला के पवना थाना क्षेत्र अंतर्गत रुदलपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसे इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुख्यात अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव ने लूट के मकसद से हायर किया था.

अशोक ने ओर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार झा को लूटने के लिए उनके वाहन पर फायरिंग की थी जिसमें उनके कार चालक मिथिलेश कुमार एवं कंपाउंडर राजीव रंजन शर्मा जख्मी हो गये थे. अशोक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि विश्वजीत उर्फ तेजू यादव द्वारा उसे हायर कर लूटने के उदेश्य से बुलाया गया था. कुख्यात विश्वजीत पर जिले में दर्जनों लूट, हत्या, अपहरण एवं रंगदारी के मामले दर्ज हैं जबकि अशोक के खिलाफ पवना थाना में पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version