पटना : बिहारमें पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत व्यस्तम राजाबजार इलाके में दो वाहनों की टक्कर के बाद यहां से प्रकाशित एक अंग्रेजी अखबार के एक वरिष्ठ कर्मी की गत 27-28 की रात्रि में बुरी तरह पिटाई करने के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक व्यक्ति अब भी फरार है.
एक अंग्रेजी समाचारपत्र के वितरण कार्यकारी राकेश कुमार सिंह के अखबार वाहन से एक अन्य वाहन में मामूली टक्कर हो जाने पर उनकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद नुकसान की भरपायी के लिए दबाव बनाने के वास्ते कुछ लोग उन्हें जबरन अपने वाहन पर बिठाकर साथ ले गये थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि राकेश कुमार सिंह के साथ मारपीट मामले में सोनू कुमार, अखिलेश सिंह और दिग्विजय झा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उनके एक अन्य साथी विपुल अब भी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.