बच्चा चोर का मिला सुराग
पटना: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के आइसीयू से गायब नवजात को बरामद करने की करीब पुलिस पहुंच गयी है. बच्चे को चुरानेवाले गिरोह तक पुलिस के हाथ पहुंच गये हैं. गिरोह में शामिल कई लोगों के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चे को चुरानेवाली महिला जहानाबाद की रहनेवाली बतायी […]
पटना: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के आइसीयू से गायब नवजात को बरामद करने की करीब पुलिस पहुंच गयी है. बच्चे को चुरानेवाले गिरोह तक पुलिस के हाथ पहुंच गये हैं. गिरोह में शामिल कई लोगों के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बच्चे को चुरानेवाली महिला जहानाबाद की रहनेवाली बतायी जाती है. पुलिस की टीम जहानाबाद, अरवल व इसके आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है.
बच्चे का चुराने में पीएमसीएच की एक नर्स की भी संलिप्तता होने का शक पुलिस को है. उस नर्स की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है. घटना के दिन प्रसूति विभाग में कौन-कौन नर्स, डॉक्टर व कर्मचारियों की डय़ूटी थी, इसकी सूची पीएमसीएच प्रशासन ने पुलिस को उपलब्ध कर दी है. पुलिस ने सोमवार को कई लोगों से पूछताछ भी की है.
शनिवार की सुबह गायब हुआ था बच्चा
अरवल के मेहंदिया थाने के सोहसा गांव निवासी राजदेव चौधरी अपनी बेटी कलावती देवी (21 वर्ष) को डिलीवरी के लिए 16 मई की शाम सात बजे भरती कराया था. उसी रात 10.30 बजे बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे के जन्म के बाद कलावती देवी को इलाज के लिए आइसीयू में भरती कराया गया. वह होश ही नहीं आ रही थी. नवजात होने के कारण बच्च भी आइसीयू में मां के पास था. दोनों की सेवा करने के लिए कलावती देवी की मां पानपति देवी भी थी. कलावती के पिता राजदेव चौधरी ने बाजार से कुछ दवाइयां लायी थी, जिन्हें लौटाना था. 18 मई की सुबह साढ़े आठ बजे उनकी पत्नी पानपति देवी उन्हें उक्त दवाइयां देने आइसीयू के दरवाजे पर पहुंची. दवाइयां देकर पानपति लौटा, तो बच्चा नहीं था.