अब भी बना है लो प्रेशर क्षेत्र, आज फिर पटना में हो सकती है बारिश

पटना : बंगाल से यूपी तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में अचानक तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार तक बारिश की संभावना पूरे बिहार में बनी हुई है, जिसमें पटना भी शामिल है. मंगलवार से मौसम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 8:02 AM
पटना : बंगाल से यूपी तक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में अचानक तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार तक बारिश की संभावना पूरे बिहार में बनी हुई है, जिसमें पटना भी शामिल है. मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलेगा. अांधी-पानी की संभावना कम होगी.

वहीं दूसरी ओर, सुबह में बादल रहने के बाद भी लोगों को ऊमस से परेशानी होगी. अगर बारिश होती है, तो भी उस जिले में कुछ घंटे के लिए ही गरमी कम होगी. लेकिन, जैसे ही धूप खिलेगी, लोगों को दोबारा गरमी सताने लगेगी.

कहां कितनी बारिश (एमएम)
पटना 32.8
दरभंगा 36.2
छपरा 10.4
गया 2.4
भागलपुर 3.3
पूर्णिया 4.5
सबोर 2.6
मुजफ्फरपुर 8.8
कल से बदलेगा मौसम
पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सोमवार को भी बारिश हो सकती है. मंगलवार के बाद मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना है. अब तक प्रदेश में लो प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण से ही देर रात में भी तेज बारिश हुई.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version