पटना : राजधानी पटना में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार राजू गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक घटना रामकृष्णा नगर के न्यू बाइपास इलाके से सटे शिव नगर मुहल्ले में हुई है. राजू अपने दुकान में घुस रहे थे ठीक उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बाइक पर सवार थे अपराधी
स्थानीय लोगों की माने तो रात के 10 बजे के करीब बाइक सवार तीन अपराधी किराना दुकान के पास पहुंचे. अपराधियों ने पहले से प्लानिंग कर ली थी और यह कंफर्म हो जाने के बाद की किराना दुकानदार राजू दुकान के अंदर हैं उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने राजू के सीने में गोली मार दी. उसके बाद दुकान से कैश बॉक्स लेकर भाग निकले. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और इसी का लाभ उठाते हुए अपराधी भाग निकले.
लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम
गोली लगने के बाद परिजन किराना दुकानदार को डॉक्टरों के पास ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गुस्से में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हत्या के इस मामले के पीछे रंगदारी की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के अलावा आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को तलाश रही है. पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किया है.