200 एमएल व एक लीटर में मिलेगा सुधा का टेट्रा पैक दूध

पटना: 90 दिनों तक सुरक्षित रहने वाला सुधा का टेट्रा पैक दूध जल्द ही बाजार में आने वाला है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नालंदा, बिहारशरीफ में टेट्रा पैक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. 10 से 15 दिनों में यह दूध बाजार में भी उपलब्ध हो जायेगा. यह पैक बिहार शरीफ प्लांट में तैयार किया जायेगा. पूर्वी क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 8:34 AM

पटना: 90 दिनों तक सुरक्षित रहने वाला सुधा का टेट्रा पैक दूध जल्द ही बाजार में आने वाला है. गुरुवार को मुख्यमंत्री नालंदा, बिहारशरीफ में टेट्रा पैक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे.

10 से 15 दिनों में यह दूध बाजार में भी उपलब्ध हो जायेगा. यह पैक बिहार शरीफ प्लांट में तैयार किया जायेगा. पूर्वी क्षेत्र व बिहार में पहला सुधा इस पैक में दूध ला रहा है.

इसके अलावा चार लाख लीटर क्षमता की पूर्णत: स्वचालित डेयरी, 30 मीटरिक टन क्षमता के पाउडर संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री समस्तीपुर एवं पूर्णिया के क्रमश: पांच लाख लीटर एवं दो लाख लीटर क्षमता का डेयरी संयंत्र, नालंदा एवं पटना के 20,000 लीटर क्षमता के आइसक्रीम संयंत्र, समस्तीपुर के 30 मीटरिक टन क्षमता का दुग्ध पाउडर संयंत्र, मुंगेर के 300 मीटरिक टन क्षमता का पशु आहार कारखाना एवं नालंदा के 6300 मी./घंटा क्षमता का एसेप्टिक पैकिंग स्टेशन का शिलान्यास भी करेंगे. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस पैक में तैयार दूध 90 दिनों तक खराब नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version