20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बोला नीतीश पर हमला

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश के राज में पत्रकारों पर चाहे जीतने हमले हों. आप लोग अपना काम करते रहें. पासवान ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि पत्रकार राकेश कुमार पर जो […]

पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीतीश के राज में पत्रकारों पर चाहे जीतने हमले हों. आप लोग अपना काम करते रहें. पासवान ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को बधाई देते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि पत्रकार राकेश कुमार पर जो हमला हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की घटना के बाद लोजपा ने धरना दिया था. पासवान ने बिहार में हो रही हत्याओं को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

किराना व्यवसायी की हत्या पर बोले पासवान

राम विलास पासवान ने कहा कि रामकृष्णा नगर में किराना दुकानदार राजू साव की हत्या कर दी गयी. गया के डुमरिया में लोजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. हाजीपुर में एक लड़की से बलात्कार हुआ. यह जो भी घटनाएं हुई है वह बहुत शर्मनाक है. पासवान ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू ये दोनों मुलायम के खिलाफ हैं. इनलोगों के पास हाथी के दांत हैं. खाने के और दिखाने के कुछ और.

दाल का बफर स्टॉक बनाये राज्य

रामविलास पासवान ने दाल के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि राज्य सरकार दाल का बफर स्टॉक बनाये जैसा कि केंद्र सरकार ने बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्यों को बार-बार बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमे बताये कि उन्हें कितनी दाल की जरूरत है. केंद्र सरकार उपलब्ध करायेगी. पासवान पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें