आंगनबाड़ी केंद्र को अब प्रतिमाह मिलेंगे 16 हजार

पटना: आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि बढ़ा दी गयी है. प्रत्येक केंद्र को अब 9,750 रुपये के बदले 16,225 रुपये मिलेंगे. पोषाहार मद की राशि लगभग डेढ़ गुनी अधिक मिलेगी. बढ़ी हुई राशि फिलहाल 19 जिलों के केंद्रों को मिलेगी. मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत इसे लागू किया गया है. केंद्रों पर अब बच्चों को निश्चित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

पटना: आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि बढ़ा दी गयी है. प्रत्येक केंद्र को अब 9,750 रुपये के बदले 16,225 रुपये मिलेंगे. पोषाहार मद की राशि लगभग डेढ़ गुनी अधिक मिलेगी.

बढ़ी हुई राशि फिलहाल 19 जिलों के केंद्रों को मिलेगी. मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत इसे लागू किया गया है. केंद्रों पर अब बच्चों को निश्चित रूप से सुबह नाश्ते में मौसमी फल या गुड़-चूड़ा या बिस्कुट मिलेंगे. जून से बढ़ी हुई राशि मिलेगी. हालांकि, टीएचआर की बढ़ी हुई राशि मई से ही मिलेगी.

गोपालगंज, बक्सर, जहानाबाद, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, जमुई, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली व पश्चिम चंपारण जिलों के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में आसानी होगी. तीन से छह वर्ष तक के 40 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन खिचड़ी, एक दिन पुलाव, एक दिन रसियाव व एक दिन सूजी का हलवा दिया जायेगा. माह में 25 दिन गरम पका भोजन मिलेगा.

गर्भवती को 25 दिनों का सूखा राशन
छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती व शिशुवाली महिला के लिए टीएचआर के तहत प्रत्येक माह 25 दिनों के लिए सूखा राशन दिया जाता है. बढ़ी हुई राशि का उपयोग एक माह में गरम पका भोजन, टीएचआर व सुबह के नाश्ते के साथ परिवहन व ईंधन आदि पर होगा. शेष जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि भी बाद में बढ़ायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version