एनटीपीसी मटेरियल गेट के पास दो वाहन टकराये, तीन जख्मी
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना के मटेरियल गेट के पास सोमवार को दो अनियंत्रित स्कॉर्पियो आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें दो एनटीपीसी कर्मी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे एनटीपीसी कर्मियों को लेकर साइट पर जा रही स्कॉर्पियो गेट के भीतर से निकल […]
बाढ़ : एनटीपीसी परियोजना के मटेरियल गेट के पास सोमवार को दो अनियंत्रित स्कॉर्पियो आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गये, जिनमें दो एनटीपीसी कर्मी बताये जाते हैं.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 12 बजे एनटीपीसी कर्मियों को लेकर साइट पर जा रही स्कॉर्पियो गेट के भीतर से निकल रहे वाहन से टकरा गयी.
इसके बाद स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में सड़क किनारे खड़े सहनौरा निवासी संजय कुमार जख्मी हो गये. वहीं, वाहन की चपेट में आने से एनटीपीसी में तैनात कर्मी आरके सिन्हा तथा दिनेश सिंह जख्मी हो गये. घायलों को एनटीपीसी अस्पताल में भरती कराया गया. बाद में तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.