सुबह से दोपहर तक आती-जाती रहेगी बिजली

मेंटेनेंस के कारण बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति पटना : मेंटेनेंस की मार से मंगलवार को दर्जनों मोहल्ले में सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली रुलाती रहेगी. 33 केवी पेसू सात फीडर, 11 केवी नागेश्वर कॉलोनी फीडर, 11 केवी अनीसाबाद फीडर, 11 केवी बाटा और कैनाल फीडर और 11 केवी एसके नगर फीडर इलाके में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:07 AM
मेंटेनेंस के कारण बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
पटना : मेंटेनेंस की मार से मंगलवार को दर्जनों मोहल्ले में सुबह से लेकर दोपहर तक बिजली रुलाती रहेगी. 33 केवी पेसू सात फीडर, 11 केवी नागेश्वर कॉलोनी फीडर, 11 केवी अनीसाबाद फीडर, 11 केवी बाटा और कैनाल फीडर और 11 केवी एसके नगर फीडर इलाके में बिजली की अलग अलग समय में कटौती होगी. सभी इलाके में दो घंटे तक की कटौती होगी. इससे पहले तेज आंधी-बारिश होने पर भी शहरवासियों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी थी.
किस इलाके में कब से कब तक कटेगी बिजली
सुबह 7 से 9 बजे- एसके नगर, बुद्ध कॉलोनी और गार्डिनर रोड
सुबह 9 से 11- नागेश्वर कॉलोनी, गोरखनाथ लेन
10 से 11 बजे- बाटा, नासरीगंज और नारियल घाट, बिस्कुट फैक्ट्री दीघा
10 से 12 बजे- अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी, मित्रमंडल कॉलोनी
2 से 3 बजे- डाकबंगला, मौर्यालोक, स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, बुद्ध मार्ग, साहित्य सम्मेलन कदमकुआं
पटना : बिहार के बदले मौसम में पटना का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर 35.4 डिग्री पर है. सोमवार को आसमान में बादल रहने के बावजूद ऊमस ने लोगों को खूबर परेशान किया. दिन भर धूप व बादलों लुका-छुपी चली. वहीं, कई जिलों में इतनी बारिश हुई कि आस-पास के इलाकों का भी मौसम बदल गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक पटना में लोगों को ऊमस झेलनी पड़ेगी. बारिश होने के बाद कुछ देर के लिए इससे राहत मिलेगी. हालांकि बारिश बंद के कुछ देर बाद से फिर ऊमस परेशान करेगी.
पटना सहित सभी जिलों में बारिश की संभावना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना सहित बाकी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. नेपाल व हिमालय से सटे जिलों में मंगलवार को भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. पटना में भी मंगलवार को बादल रहेंगे और कभी भी बारिश हो सकती है.
यहां हुई जमकर बरसात : किशनगंज 102.4 एमएम, शैयबपुर (किशनगंज) 121.3 एमएम, बांका 30.0 एमएम, भागलपुर 19.0 एमएम, सबौर 17.6 एमएम, मनिहारी 19.2 एमएम, चनपटिया 16.6 एमएम, महाराजगंज 10.5 एमएम, गोरौल 22.2 एमएम

Next Article

Exit mobile version