पटना के ब्रेड से कैंसर का खतरा तो नहीं, दो माह में होगा खुलासा

पटना : ब्रेड में कैंसर है या नहीं इसका पता दो महीने बाद यानी जुलाई में चल सकेगा. अगर जांच में गड़बड़ी पायी गयी तो उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जायेगी. दरअसल अभी हाल ही में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट (सीएसइ) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लगातार ब्रेड खाने से कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:08 AM
पटना : ब्रेड में कैंसर है या नहीं इसका पता दो महीने बाद यानी जुलाई में चल सकेगा. अगर जांच में गड़बड़ी पायी गयी तो उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जायेगी. दरअसल अभी हाल ही में सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायर्नमेंट (सीएसइ) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लगातार ब्रेड खाने से कैंसर हो सकता है.
इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कंपनियों पर छापेमारी करने का आदेश पूरे राज्य में दिया है. इसकी को देखते हुए सोमवार को शहर में भी छापेमारी कार्रवाई की गयी. फूड एंड सेफ्टी विभाग ने जगदेव पथ स्थित मौरिश फूड लिमिटेड ब्रेड भंडार में छापेमारी की. यहां अलग-अलग चार प्रकार के ब्रेड के नमूने लिये गये.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि मौरिश फूड लिमिटेड से लिये गये नमूने को कोलकाता भेजा जायेगा. अगर रिपोर्ट में पोटैशियम ब्रोमेट और पोटैशियम आयोडेट पाया गया, तो इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जायेगी. इसके बाद कार्रवाई करने के दिशा में काम किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर, फुलवारी शरीफ के टमटम पान भंडार, गोपाल जर्दा और महताफ पान भंडार मे भी छापेमारी की गयी. तीनों दुकानों से 30 हजार रुपये के माल जब्त किये गये.

Next Article

Exit mobile version