जिला की सीमा रही सील, सघन चेकिंग
मोकामा : दसवें चरण के मतदान के दिन लखीसराय, बेगूसराय और नालंदा जिला से लगने वाली पटना जिला की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया था. बेगूसराय जिला से लगने वाली सीमा पर हाथीदह थाना क्षेत्र, लखीसराय जिला से लगने वाले पचमहला ओपी क्षेत्र व नालंदा जिला से लगने वाले घोसवरी थाना क्षेत्र […]
मोकामा : दसवें चरण के मतदान के दिन लखीसराय, बेगूसराय और नालंदा जिला से लगने वाली पटना जिला की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया था. बेगूसराय जिला से लगने वाली सीमा पर हाथीदह थाना क्षेत्र, लखीसराय जिला से लगने वाले पचमहला ओपी क्षेत्र व नालंदा जिला से लगने वाले घोसवरी थाना क्षेत्र में बैरियर लगाया गया था.
जिला की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया था और बैरियर लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी. इलाके में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सघन जांच कर रहे थे. जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग भी की जा रही थी. प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए उनके समर्थक भी मत पाकर जीतने का अंदाजा लगाने में असफल हो रहे हैं.
वहीं टाल स्थित सात पंचायतों के मतदान केद्रों पर किये गये मतदान का हाल चाल लेने के बाद जब ढीवर व रैली व ममरखावाद पंचायतों के बूथों पर भी यही स्थिति थी. वहीं पुलिस मतदान केंद्रों पर हल्ला -गुल्ला करने के आरोप में लगभग आधा दर्जन लोगों को पकड़ कर थाने ले आयी. जहां बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.