तीन इओ को मिला उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

अधिकारियों की कमी के बावजूद किया गया कार्यों का आवंटन पटना : उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन उनके स्थान पर कोई अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया. इससे निगम मुख्यालय में अधिकारियों की कमी हो गयी है. अधिकारियों की कमी को देखते हुए नगर आयुक्त शीर्षत कपिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 7:15 AM
अधिकारियों की कमी के बावजूद किया गया कार्यों का आवंटन
पटना : उप नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया है, लेकिन उनके स्थान पर कोई अधिकारी का पदस्थापन नहीं किया गया. इससे निगम मुख्यालय में अधिकारियों की कमी हो गयी है. अधिकारियों की कमी को देखते हुए नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को कार्यों का आवंटन किया, जिसमें तीन अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) को मुख्यालय में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह आदेश सोमवार से ही लागू कर दिया गया है. बांकीपुर अंचल व जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद को नगर सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. साथ ही नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद को उप नगर आयुक्त (सफाई), पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को निगरानी, उप नगर आयुक्त (योजना, इ-गवर्नेंस सेल और इ-म्यूनिसिपलिटी प्रोजेक्ट और भू-संपदा पदाधिकारी आरती को विधि, प्रथम अपीलीय प्राधिकार और केंद्र प्रायोजित योजना से संबंधित कार्य का निष्पादन करेंगे.
नगर आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि उप नगर आयुक्त (सफाई) सफाई से संबंधित संचिकाओं के निष्पादन करने के साथ-साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही उप नगर आयुक्त (योजना) निगम क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं को लेकर खुद निर्णय लेंगे और साप्ताहिक प्रतिवेदन भी उपलब्ध करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version